“एकांत”

‍इतना भी दूर जाने की जरूरत क्या है!
नहीं देखेंगे तेरी सूरत – ये सूरत क्या है!
धनवान था तो पत्थर पे भी माथा रख दिया,
आज मैं फकीर हूं – मुझे तेरी जरूरत क्या है?

होगा खुदा तू गैर का – मेरे बगैर कब तलक!
फिर बनेगा धूल कोई – तुझको बिठाने को फलक!
मंदिर बना के पूज भी दें – कल को ये काफिर तुझे,
मुफलिसी में खुदा बेच दें ये – तेरी मूरत क्या है?


एकांत

अरे इश्क़ करना तुझसे ,आजान था मेरा !
गीता थीं तेरी बातें – चेहरा कुरान था तेरा !
पर अब तुझे मुबारक हो तेरा किताबी चेहरा,
मैंने खुद को पढ़ना छोड़ दिया – ये तेरी सूरत क्या है?

खुद को मिटा के लिक्खा है -कुछ लाखों दफा-
बस तेरे लिए !
हर रोज जला हूं ,जाहिल सा –
तेरे ख्वाबों के अंधेरे लिए !
अब रोशनी ख़तम मेरे इश्क़ की-
बस इतना लिखूंगा ‘ नावी ‘
मैंने ख्वाब बेच दिए किस्मत को –
अब तेरी जरूरत क्या है?


“एकांत”

~ नावी ~

मुफ़लिसी – ग़रीबी

एकांत

It’s an extremely basic question does Household chores mean to men and women both ?

Read Here

The tragedy of life is not death, but what we let die inside of us while we live.

“It just takes a minute to change circumstances good to bad and bad to good”. See your trouble as a blessing and live a great life ahead.

Who will cry, when you die?

The following two tabs change content below.

Naveen singh

Latest posts by Naveen singh (see all)

Sharing is Caring

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *